जियो क्लाउड लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में 

जियो क्लाउड लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में 

भोपाल [ महामीडिया] जियो 'क्लाउड लैपटॉप' लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे कंपनी जल्द 15 हजार रुपए की कीमत पर लॉन्च कर सकती है । इसके लिए कंपनी अन्य मैन्युफैक्चरर से बात कर रही है । जियो क्लाउड पर सभी स्टोरेज और प्रोसेसिंग के साथ एक 'टर्मिनल' होगा, जो यूजर्स को सभी सर्विस का एक्सेस देने के साथ लैपटॉप की लागत को कम करने में मदद करेगा । अभी तक कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है ।लैपटाप की कीमत उसके हार्डवेयर जैसे- मेमोरी, प्रोसेसिंग पावर, चिपसेट सहित अन्य पर निर्भर करती है। ज्यादा पावर और कैपेसिटी वाले हार्डवेयर के कारण लागत बढ़ जाती है, जिसे कम किया जाएगा। लैपटॉप की पूरी प्रोसेसिंग जियो क्लाउड के बैक एंड पर होगी । जियो ने क्लाउड पीसी के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश करने की योजना बनाई है। अभी तक कंपनी ने प्लान की कीमत तय नहीं की है । क्लाउड मंथली सब्सक्रिप्शन वह भी यूज कर सकेंगे जो नया डिवाइस नहीं खरीदना चाहते हैं, इसके जरिए उनके लिए कंप्यूटिंग सर्विसेस तक पहुंचना आसान होगा ।क्लाउड पीसी का एक सॉफ्टवेयर होगा, जिसे किसी भी सिस्टम के साथ ही स्मार्ट टीवी में भी इंस्टॉल किया जा सकेगा। मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ कई सर्विसेस बंडल के रूप में मिलेगी । जबकि, किसी खास सर्विस के लिए अलग से पेमेंट करना होगा।

सम्बंधित ख़बरें