भारत की काजल ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

भारत की काजल ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

भोपाल [महामीडिया]  सोनीपत जिले की युवा पहलवान काजल ने बुल्गारिया के समोकोव में आयोजित U-20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। अंडर-20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप बुल्गारिया के समोकाव में आयोजित हुआ था। इस टूर्नामेंट में भारत की युवा पहलवान और टैक्सी ड्राइवर की बेटी काजल ने 17 साल की उम्र में चीन की पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। काजल दोचक ने महिलाओं के 72 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने फाइनल में चीन की लियू युकी को 8-6 से हराया है। काजल का प्रदर्शन इस पूरे इवेंट में काफी अच्छा रहा और सभी ने उनकी पहलवानी की काफी तारीफ की। युवा पहलवान के आगे किसी की भी एक नहीं चली । काजल के अलावा श्रुति (50 किग्रा) और सारिका (53 किग्रा) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।

सम्बंधित ख़बरें