भारतीय महिला क्रिकेट टीम बाबा महाकाल के चरणों में

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बाबा महाकाल के चरणों में

उज्जैन [महामीडिया] भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, श्री चरणी सहित अन्य खिलाड़‍ियों और कोचिंग टीम के सदस्यों ने बुधवार तड़के 4 बजे भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में विजय प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर  समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। 

सम्बंधित ख़बरें