
म.प्र. में नर्मदा नदी उफान पर
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में तेज बारिश का दौर जारी है। डिंडौरी में नर्मदा नदी उफान पर है। मंडला में भी नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से महिष्मति घाट का छोटा पुल डूब गया। सतना में बाढ़ के हालात बन गए हैं। निचले इलाकों की बस्तियां डूब गईं। रविवार को राजधानी भोपाल सहित उमरिया, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश रिकॉर्ड हुई। उमरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।
डिंडोरी में नर्मदा नदी उफान पर आने से किनारे पर स्थित सभी घाट डूब गए। वहीं घर में नदी में बाढ़ आने के कारण डिंडोरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया है। दूसरी ओर मंडल में भी नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण माहिष्मती घाट पर स्थित छोटा रपटा पुल डूब गया। सतना में करीब 4 इंच बारिश के बाद निचली बस्तियों में पानी भर गया। इस दौरान बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है।