केदारनाथ धाम में बर्फ काटकर तैयार हो रहा है रास्ता

केदारनाथ धाम में बर्फ काटकर तैयार हो रहा है रास्ता

नैनीताल [महामीडिया] 2 मई से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केदारनाथ में बर्फ काटकर तैयार हो रहा रास्ता । गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से केदारनाथ तक बर्फ के कारण पैदल आवाजाही संभव नहीं है। यहां बीते 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर बर्फ को काटकर रास्ता बनाने में जुटे हैं। 11 दिनों में लगभग ढाई किमी हिस्से में बर्फ साफ कर आवाजाही के लिए रास्ता तैयार हो चुका है। फरवरी और मार्च में हुई भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम सहित पूरे पैदल मार्ग पर तीन फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है इससे गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल आवाजाही संभव नहीं थी ऐसे में 14 मार्च से बर्फ काटकर रास्ता बनाने में लगे हुए हैं।

सम्बंधित ख़बरें