
सुप्रीम कोर्ट नए लॉ कॉलेजों पर प्रतिबंध की याचिका पर एक माह बाद विचार करेगा
भोपाल [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने नए लॉ कॉलेजों पर तीन साल की रोक लगाने वाली अपनी हालिया अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया से जवाब मांगा है। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ ने दायर रिट याचिका पर विचार किया । इस मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद होने की संभावना है। याचिकाकर्ता ने अधिसूचना को यह कहते हुए चुनौती दी है कि ऐसा व्यापक प्रतिबंध मनमाना, असंगत और अनुच्छेद 14,19 और 21 का सरासर उल्लंघन है।