पांढुर्णा सड़क हादसे में महाराष्ट्र के तीन किसानों की मौत

पांढुर्णा सड़क हादसे में महाराष्ट्र के तीन किसानों की मौत

पांढुर्णा [महामीडिया] म.प्र के पांढुर्णा के हिवरा फोरलेन हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई। हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई। तीनों किसान महाराष्ट्र के रहने वाले थे । तीनों  मृतक  किसान महाराष्ट्र के खुरसापार गांव के रहने वाले थे। हादसे में जान गंवाने वाले किसानों की पहचान विवेक कुबड़े (उम्र 40 वर्ष), संदीप पटे (उम्र 36 वर्ष) और अशोक काले (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें