नवीनतम
स्पेन रेल हादसे में अब तक इक्कीस लोगों की मौत
भोपाल [महामीडिया] दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ जब तेज रफ्तार यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई जबकि 73 यात्री घायल हो गए। यह हादसा मलागा से मैड्रिड जा रही शाम की ट्रेन के साथ हुआ। पटरी से उतरने के बाद यह ट्रेन पास वाले ट्रैक पर पहुंच गई जहां मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। इनमें से 30 की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।