
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू
भोपाल (महामीडिया): भोपाल के शासकीय सरोजिनी नायडू गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के तहत 'भारतीय ज्ञान परम्परा-विविध संदर्भ' विषय पर आज मंगलवार को दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 860 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से सरोजिनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर, भोपाल का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण और 617 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से शासकीय महाविद्यालय सिराली, हरदा के नवीन भवन का लोकार्पण किया।
उच्च शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने बताया कि मंगलवार को शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संबंध में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशेषज्ञ नई शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे।