
नए नियमों के साथ आज से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवा फिर शुरू
भोपाल [महामीडिया] आज 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 25 अगस्त को भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल सर्विस पर अस्थाई रोक लगाई थी। इस रोक को हटाने के साथ ही भारत ने अमेरिका को डाक भेजने के लिए एक नया सिस्टम लागू किया है जिसे डिलीवरी ड्यूटी पेड कहा जाता है। पुराने सिस्टम से जब आप भारत से अमेरिका कोई सामान डाक से भेजते थे तो कस्टम ड्यूटी सामान पाने वाले व्यक्ति को अमेरिका में सामान पहुँचने पर चुकानी पड़ती थी। लेकिन अब नए DDP सिस्टम में USA में शिपमेंट पर लगने वाली सभी कस्टम ड्यूटी अब सामान बुक करते समय (भारत में ही) ले ली जाएगी। इस ड्यूटी को अप्रूव्ड पार्टियों के ज़रिए सीधे अमेरिका भेज दिया जाएगा। इससे सामान भेजने वाले को कुल शिपिंग खर्च का सही अंदाज़ा हो जाएगा। अमेरिका में सामान पाने वाले को डिलीवरी के समय कोई अतिरिक्त शुल्क या ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी जिससे डिलीवरी बहुत आसान और तेज़ हो जाएगी।