फिल्म मातृभूमि का टीजर जारी
भोपाल [महामीडिया] फिल्म मातृभूमि के पहले गाने का टीजर शेयर किया है। टीजर में फिल्म के गाने मातृभूमि की एक छोटी झलक दिखाई गई है।शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर यह 19 सेकेंड का टीजर शेयर किया गया है।टीजर की शुरुआत सेना की बिगुल की आवाज से होती है और इसमें भारतीय झंडा मजबूती से लहराता दिखता है।