नई सीरीज ‘दलदल’ एक फरवरी से अमेजन प्राइम पर

नई सीरीज ‘दलदल’ एक फरवरी से अमेजन प्राइम पर

भोपाल [महामीडिया] नई सीरीज ‘दलदल’ एक फरवरी से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रही है। भूमि इस सीरीज में एसीपी रीता फरेरा की भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही भूमि ने किरदार की तैयारी, अभिनय की चुनौती, पितृसत्ता पर व्यंग्य, ग्लैमर ठुकराकर कंटेंट चुनने के साहस पर बात कीं।फिल्म इंडस्ट्री में महिला पुलिस अधिकारियों पर आधारित किरदार अक्सर एक्शन तक सीमित रह जाते हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट में चरित्र की भावनात्मक और मानसिक परतों पर भी जोर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रीता फरेरा सिर्फ अपराध से नहीं, बल्कि सिस्टम की चुनौतियों और सामाजिक सोच से भी जूझती नजर आएंगी। इससे यह रोल दर्शकों के साथ भावनात्मक स्तर पर जुड़ने की क्षमता रखता है।

सम्बंधित ख़बरें