तमिलनाडु में फेंगल तूफान से डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित
नईदिल्ली[ महामीडिया] फेंगल तूफान के असर के चलते तमिलनाडु में 12 मौतें हुईं है। 1.5 करोड़ लोग तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई और कल्लाकुरिची में एक ही दिन में पूरे सीजन (50 सेमी से ज्यादा) के बराबर बारिश हुई है जिससे बाढ़ आ गई।