तिब्बत के भूकंप में अब तक 126 लोग मरे
नईदिल्ली [ महा मीडिया] तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के पवित्र शहर शिगात्से के पास बीते कल सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था । इस भूकंप के कारण अभी तक कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई है और 188 अन्य घायल हैं। इसका केंद्र तिंगरी काउंटी में था जो माउंट एवरेस्ट क्षेत्र का उत्तरी द्वार माना जाता है। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।