आयुष्मान घोटाले में 19 ठिकानों पर छापामारी
भोपाल [ महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने फर्जी आयुष्मान आईडी कार्ड बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने 19 ठिकाने पर छापेमारी की है। योजना के उल्लंघन के मामले में ईडी ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू में 19 ठिकानों पर तलाशी ले रही है। बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई अस्पतालों में ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। आरोप है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत फर्जी आयुष्मान कार्ड बना दिए गए। इसके बाद इन फर्जी कार्डों के आधार पर मेडिकल बिल भी तैयार कर लिए गए। इन बिलों के एवज में भारी रकम सरकार से वसूल ली गई। कैग की रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान भारत योजना में पूरे देश में घपले हुए हैं। मध्यप्रदेश की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। यहां भी न सिर्फ एक ही समय में सैकड़ों मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ बल्कि चार सौ से ज्यादा ऐसे मरीजों का इलाज किया गया जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है । इस मामले में हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया है।