प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेटा पर 213 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया
भोपाल [ महामीडिया] प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेटा पर ₹213.14 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना WhatsApp की 2021 की प्राइवेसी पॉलिसी के जरिए मेटा द्वारा अपने प्रभावशाली बाजार स्थिति का दुरुपयोग करने के कारण लगाया गया है। यह फैसला इस बात से जुड़ा है कि इस पॉलिसी को कैसे लागू किया गया और यूजर्स का डेटा कैसे इकट्ठा और मेटा कंपनियों के साथ साझा किया गया।
इसके अलावा प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेटा और WhatsApp को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे एक तय समयसीमा के भीतर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें।WhatsApp अगले 5 साल तक मेटा कंपनियों के साथ विज्ञापन के लिए यूजर्स का डेटा साझा नहीं कर सकता। इस अवधि के बाद यूजर्स को यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि वे गैर-सेवा संबंधी डेटा शेयरिंग से बाहर हो सकें। इसके साथ ही WhatsApp को यह साफ तौर पर बताना होगा कि मेटा कंपनियों के साथ कौन-सा डेटा साझा किया जाता है, उसका उपयोग कैसे किया जाता है और उसका उद्देश्य क्या है। मेटा ने कहा कि "वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोगके उस पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के फैसले से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।"