आकाशीय बिजली गिरने से गुजरात में 24 लोगों की मौत 

आकाशीय बिजली गिरने से गुजरात में 24 लोगों की मौत 

भोपाल [ महामीडिया] बारिश के दौरान बिजली गिरने से अब तक गुजरात में 24 और म. प्र. में 4 लोगों की मौत हुई है। गुजरात के दाहोद में , 3-3 बनासकांठा और भरूच, 2 तापी, अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, खेड़ा, द्वारका, पंचमहल, पाटन, बोटाद, मेहसाणा, साबरकांठा, सूरत और सुरेंद्रनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मध्य प्रदेश के धार जिले में दो, बड़वानी में एक और झाबुआ में एक की मौत हुई है। आकाश से गिरने वाली बिजली लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबी होती है। इसकी फ्लैश 1 या 2 इंच चौड़ी होती है। इसमें 10 करोड़ वोल्ट के साथ 10,000 एम्पियर का करंट होता है । 

सम्बंधित ख़बरें