इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी
भोपाल [ महामीडिया] इस साल देश का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात नए शिखर पर पहुंच गया है। यह किसी भी वित्त वर्ष के सात महीनों में सर्वोच्च शिखर है । आंकड़ों के मुताबिक, यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा है । निर्यात में बढ़ोतरी के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात ने फर्राटा भरा है। अक्टूबर में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 3.4 अरब डॉलर रहा, जो बीते साल अक्टूबर के मुकाबले 45 प्रतिशत की वृद्धि है।इस साल अक्टूबर तक करीब 55 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात सिर्फ स्मार्टफोन निर्यात से हुआ। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल का इसमें प्रमुख योगदान रहा।