
पूरे देश में 25 लाख राशन कार्ड रद्द होंगे
भोपाल [महामीडिया] लगभग 25 लाख राशन कार्ड या कुल प्रचलन के लगभग 18% आने वाले सप्ताह में रद्द किए जा सकते हैं। इसमें वह लोग शामिल हैं जो छह महीने या उससे अधिक समय से राशन लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं । वर्तमान में भारत में 23 करोड़ से अधिक सक्रिय राशन कार्ड हैं जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली को रीढ़ बनाते हैं और सब्सिडी वाली खाद्यान्न और विभिन्न सरकारी योजनाओं तक पहुंच का साधन प्रदान करते हैं। प्रशासन घर-घर जाकर राशनकार्ड धारकों की जांच करने वाला है। यहां तक कि जिन लोगों ने ई-केवाईसी कराया हुआ है उनकी भी पात्रता की फिर से जांच होगी।