म.प्र.में बीयर की खपत में 25 प्रतिशत की वृद्धि

म.प्र.में बीयर की खपत में 25 प्रतिशत की वृद्धि

भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. में शराब दुकानों का नया कंपोजिट शॉप मॉडल लागू होने के बाद से बीयर के शौकिनों की तादाद बढ़ी है। देशी शराब को दरकिनार कर लोग अब  बीयर अधिक पी रहे हैं। इससे बीयर की खपत हर महीने नए रिकॉर्ड बना रही है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 70 प्रतिशत ज्यादा बीयर पी जाती है। लेकिन भोपाल में अंग्रेजी शराब पसंद करने वालों की तादाद ज्यादा है। इसमें बीते साल की तुलना में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 
बीते साल की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष के पहले 6 माह में बीयर में 21.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन विदेश मदिरा से मोहभंग होने पर खपत में 3.69 प्रतिशत की कमी आई है। 
मप्र में बीयर की खपत साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। 2019-20 में  बीयर की 1099.76 लाख बल्क लीटर खपत हुई थी। वहीं 2020-21 में  बीयर 962.18 लाख बल्क लीटर, 2022-23 में बीयर 1909.18 लाख बल्क लीटर, 2023-24 में बीयर 1933.35 लाख बल्क लीटर की खपत हुई है।

 

सम्बंधित ख़बरें