
गुना में उल्टी दस्त की बीमारी फैलने से 27 लोग बीमार
गुना [महामीडिया] गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के मुहालपुर कॉलोनी गांव में उल्टी दस्त की बीमारी फैलने से 27 लोग बीमार हो गए हैं । इनमें से चार को गंभीर हालत होने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक गंदा पानी पीने से यह बीमारी फैली सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है। घटना के बीमार लोगों को उपचार देने के साथ ही बीमारी की वजह पता की जा रही है। उधर ग्रामीणों के अनुसार उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में प्रशासन द्वारा मौत की पुष्टि नहीं की गई है।