
दिल्ली में देर रात्रि आग लगने से 30 दुकान जलीं
भोपाल [महामीडिया] दिल्ली के आईएनए क्षेत्र में रात्रि में आग लगने से इससे अधिक दुकानें जलकर नष्ट हो गई हैं। आगे के कर्म का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। इस भयंकर आग दुर्घटना में किसी भी जनहानि का कोई समाचार नहीं है। यह आग दिल्ली के हाट में ओपन और मार्केट में लगी थी।