इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 30 वीं मौत

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 30 वीं मौत

इंदौर [महामीडिया]  इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह एक महिला लक्ष्मी रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब दूषित पानी से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है।
इनके पहले उल्टी-दस्त से पीड़‍ित 75 वर्षीय खूबचंद पुत्र गन्नुदास की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार सुबह उनके परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। बुधवार को मृतक खूबचंद के परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

सम्बंधित ख़बरें