असम में बाढ़ से अभी तक 62 लोग मरे, 21 लाख प्रभावित
भोपाल [ महामीडिया] इस वर्ष बाढ़, भूस्खलन और तूफान से मरने वालों की संख्या 62 हो गई। बाढ़ से सर्वाधिक असम और गुजरात प्रभावित हैं, जहां न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हुआ हैं, बल्कि कई लोगों की मौत भी हो गई है । साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों को भी बंद करना पड़ा हैं। असम से बाढ़ के कारण हालत खराब हो गए है । गुरुवार को बाढ़ से 6 लोगों की मौत हो गई है । इसके साथ ही बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 62 तक पहुंच गई हैं। जबकि, 29 जिलों में 21 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रबंधन के अनुसार, जान गंवाने वाले छह लोगों में से चार लोग गोलाघाट के रहने वाले थे जबकि डिब्रूगढ़ और चराईदेव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है ।