डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी रोकने के लिए 70 लाख मोबाइल नंबर निलंबित 

डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी रोकने के लिए 70 लाख मोबाइल नंबर निलंबित 

भोपाल [ महामीडिया] सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 70 लाख मोबाइल नंबर को सस्पेंड कर दिया है। यानी इन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।  सस्पेंड किए गए ये वे मोबाइल नंबर थे जो किसी तरह के संदिग्ध लेन-देन से जुड़े थे। इंटरनेट के समय में डिजिटल पेमेंट को लेकर हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ऐसा किया गया है। डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। बैंकों को उनकी प्रक्रियाओं और प्रणालियों को पहले से मजबूत बनाने को कहा गया है। इसी मामले पर अगली बैठक अगले साल जनवरी में रखी गई है।

सम्बंधित ख़बरें