
आंधी और बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत
भोपाल [महामीडिया] बिहार और कश्मीर में रविवार को आंधी और बिजली गिरने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। बिहार में 5 की मौत बिजली गिरने और एक महिला की मौत पेड़ गिरने से हुई। आसमान से गिरी आफत ने मुंगेर, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में लोगों की जान ले ली। कश्मीर के शोपियां जिले के बेहक गडर गांव में पेड़ गिरने से पिता और बेटी की मौत हो गई। कश्मीर के बारामूला, शोपियां समेत कई जिलों में रविवार रात तेज आंधी चली थी। इसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा और पेड़ भी उखड़ गए। बेंगलुरु में रविवार को तेज बारिश हुई जिससे कई इलाकों में 110 मिमी.से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जिससे सड़कों और घरों में पानी भर गया। आज भी यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।