लॉस एंजिलिस में 90 हजार लोगों को शहर छोड़ने का अलर्ट
लॉस एंजिलिस [ महामीडिया] अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। लॉस एंजिलिस में 90 हजार लोगों को इमरजेंसी शहर छोड़ने का अलर्ट दिया गया है। पुलिस ने प्रभावित इलाकों से अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर लूटपाट और कर्फ्यू का उल्लंघन करने जैसे कई आरोप हैं।मंगलवार को हवाओं की गति पूर्वानुमान से कम रही जिससे बचाव दल को आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली फिलहाल पैलिसेड्स और ईटन को छोड़कर बाकी जगहों पर आग को लगभग काबू कर लिया गया है। आग से अब तक 12 हजार से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गई हैं, जबकि 155 वर्ग किलोमीटर का इलाका खाक हो चुका है।