छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल पर मानव अंग तस्करी का आरोप

छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल पर मानव अंग तस्करी का आरोप

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के छिंदवाड़ा जिले में एक और अस्पताल पर गंभीर आरोप लगे हैं। लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया पर मानव अंग तस्करी और गैर-पंजीकृत प्रत्यारोपण जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप लगे हैं। मध्य प्रदेश शासन ने तत्काल प्रभाव से आपराधिक मुकदमा दर्ज करने व जांच के आदेश दिए हैं। अस्पताल पर राष्ट्रीय अंधत्व निवारण मिशन ( के तहत फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपये की सरकारी राशि की उगाही करने का आरोप भी है। करीब छह माह पूर्व प्रशासन की जांच में पांच वर्षों में हुए 17 हजार 958 ऑपरेशनों में से केवल 23 प्रतिशत ऑपरेशन ही सही पाए गए हैं। इस मामले में कलेक्टर के आदेश पर अस्पताल संचालक समेत सात लोगों विरुद्ध परासिया थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

सम्बंधित ख़बरें