
रिसॉर्ट द्वीप बाली में ज्वालामुखी फटा
मुंबई [महामीडिया] बाली से पूर्व में करीब 500 किलोमीटर दूर माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी फटा है.यह विस्फोट इतना खतरनाक था कि ज्वालामुखी से 8,000 मीटर यानी 26,200 फीट तक राख और धुआं फैल गया. यह ज्वाला मुखी नुसा तेंगारा पूर्व में स्थित है इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली से कम से कम 7 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं खतरे को देखते हुए वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार, एयर न्यूजीलैंड, सिंगापुर की टाइगरएयर, चीन की जुनेयाओ एयरलाइंस और एयर इंडिया जैसे कई एयरलाइन्स ने यहां की उड़ाने रद्द कर दी है