अनिल अंबानी की एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्तियाँ आज फिर जब्त

अनिल अंबानी की एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्तियाँ आज फिर जब्त

मुंबई [महामीडिया]  प्रवर्तन निदेशालय [ ED] ने अनिल अंबानी और उनकी रिलायंस ग्रुप की कंपनियों से जुड़े परिसंपत्तियों पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1,400 करोड़ रुपये की नई संपत्तियाँ जब्त की है। ताजा कदम के बाद इस मामले में जब्त संपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर लगभग 9,000 करोड़ रुपये हो गया है। एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निरोध कानून के तहत की है। अटैच की गई संपत्तियां नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर में स्थित बताई जा रही हैं। रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस में बड़े पैमाने पर फंड्स का गलत उपयोग से जुड़े मामले में यह संपत्तियां कुर्क की गईं हैं।

सम्बंधित ख़बरें