सहारा इंडिया के समस्त प्रबंध संचालकों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी
भोपाल [ महामीडिया] सहारा चिटफंड घोटाला मामले में सहारा इंडिया के एमडी करुणेश अवस्थी की जमानत ग्वालियर उपभोक्ता फोरम ने निरस्त कर दी है। फोरम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा और सदस्य रेवती रमण मिश्रा ने आरोपित के जमानती मुचलके भी जब्त कर लिए हैं। फोरम ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को करुणेश अवस्थी के गिरफ्तारी वारंट की तामील कर उसे अगली तिथि पर पेश करने के निर्देश भी दिए हैं। इतना ही नहीं इस मामले में सहारा ग्रुप के विभिन्न एमडी जो इस धोखाधड़ी के मामले में आरोपित हैं सभी के विरुद्ध वारंट जारी कर दिए हैं।