पंजाब में आयुष्मान योजना बंद
नईदिल्ली [ महामीडिया] पंजाब के निजी अस्पतालों ने लगभग 600 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से आयुष्मान योजना बंद कर दी है। निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम ने कहा कि जब तक सरकार बकाया राशि का भुगतान नहीं करती, तब तक आयुष्मान भारत में किसी भी व्यक्ति का इलाज नहीं करेंगे। इस योजना में पंजाब में 600 से अधिक निजी अस्पताल व नर्सिंग होम पंजीकृत हैं।