सुप्रीम कोर्ट में पूर्व मंत्री जैन की जमानत याचिका रद्द 

सुप्रीम कोर्ट में पूर्व मंत्री जैन की जमानत याचिका रद्द 

भोपाल [ महामीडिया ]  दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने जैन की जमानत याचिका खारिज करते हुए तुरंत सरेंडर करने के आदेश दिए हैं।मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जस्टिस बोपन्ना और जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच ने सत्येंद्र और सह-आरोपी अंकुश जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई की। जैन 26 मई 2023 से मेडिकल बेल पर हैं । 25 सितंबर को कोर्ट ने सत्येंद्र की अंतरिम जमानत को 9 अक्टूबर तक बढ़ाया था। पिछली सुनवाई में कहा गया था कि उनके वकील जरूरी काम के चलते कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे। ऐसे में कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत बढ़ा दी थी।

सम्बंधित ख़बरें