प्रवर्तन निदेशालय के छापों से बैंकों को 15,000 करोड़ मिले 

प्रवर्तन निदेशालय के छापों से बैंकों को 15,000 करोड़ मिले 

भोपाल [ महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत कार्रवाई करते हुए 15,186.64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है तथा इनमें से लगभग पूरी राशि बैंकों को लौटा दी गई है। 31 मार्च, 2023 तक 13,978 ऋण खातों के खिलाफ वसूली के लिए कानूनी मुकदमे दायर किए गए, जबकि 11,483 मामलों में ‘सरफेसी’ कानून के तहत कार्रवाई शुरू की गई है, वहीं 5,674 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कुल 33,801 करोड़ रुपये की वसूली हुई है।

सम्बंधित ख़बरें