अमेरिका में एपल के एकाधिकार के विरुद्ध मामला दर्ज 

अमेरिका में एपल के एकाधिकार के विरुद्ध मामला दर्ज 

भोपाल [ महामीडिया ]अमेरिकी न्याय विभाग ने टेक कंपनी एपल पर मुकदमा दायर किया है। उसमें आईफोन मैन्युफैक्चरर पर अत्यधिक लागत के जरिए स्मार्टफोन मार्केट में अवैध रूप से एकाधिकार जमाने और कॉम्पिटिशन को कम करने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया कि एपल अपनी मार्केट पावर का इस्तेमाल कंज्यूमर्स, डेवलपर्स, कंटेंट क्रिएटर, आर्टिस्ट, पब्लिशर्स, स्मॉल बिजनेस और मर्चेंट्स से ज्यादा पैसा कमाने के लिए करता है। डिपार्टमेंट का यह भी आरोप है कि एपल के जरिए अपनाई गई नीतियों से कंज्यूमर्स और एपल की कुछ सर्विस के साथ कॉम्पिटिशन करने वाली छोटी कंपनियों को नुकसान पहुंच रही है।

सम्बंधित ख़बरें