पवन मुंजाल सहित तीन अधिकारियों पर मामला दर्ज
भोपाल [ महामीडिया] चेयरमैन पवन मुंजाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली पुलिस ने भी उनके खिलाफ धोखादड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से पवन मुंजाल समेत हीरो मोटोकॉर्प के तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।इस खबर के बाद कंपनी के शेयर पर भी नकाारात्मक असर देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की थी एवं मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।