नवीनतम
देवास प्राधिकरण घोटाले में 18 साल बाद मामला दर्ज
भोपाल [ महामीडिया] देवास विकास प्राधिकरण में 2.53 करोड़ के घोटाले का मामला 18 साल बाद उज्जैन लोकायुक्त द्वारा दर्ज किया गया है । आरएस अगस्थी ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और प्लाटों को सस्ते में बेचकर प्राधिकरण को आर्थिक नुकसान पहुंचाया था । आरोपी धनराज, सुनीता और दीपा अग्रवाल पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। देवास विकास प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस अगस्थी एवं करीब 18 साल बाद गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।