काला मोतिया अंधत्व का सबसे बड़ा कारण 

काला मोतिया अंधत्व का सबसे बड़ा कारण 

भोपाल [ महामीडिया] आंखें बहुत नाजुक होती हैं। इनका ख्याल रखने में लापरवाही कभी-कभी जीवन भर के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आंखों की सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए। अंधत्व का सबसे बड़ा कारण काला मोतिया है। काला मोतिया के अधिकांश मामलों में कोई लक्षण नजर नहीं आते, आंख में दर्द भी नहीं होता है। समय समय पर आंखों की जांच कराने वाले इसके गंभीर जोखिम से बच जाते हैं। न सिर्फ भारतवर्ष बल्कि दुनियाभर में अंधत्व का सबसे बड़ा कारण काला मोतिया है। नागरिकों को चाहिए कि वे आंखों की नियमित रूप से जांच कराते रहें। काला मोतिया होने से आप्टिक नर्व पर दबाव बढ़ता है। जिससे आंखों की रोशनी पूरी तरह से जा सकती है। काला मोतिया को शुरुआती दौर में ही पहचान लिया जाए तो आंखों की रोशनी को बचाया जा सकता है। यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है परंतु उम्रदराज लोगों में ज्यादा पाई जाती है।

सम्बंधित ख़बरें