
हिमाचल में 4 जगह बादल फटे
शिमला [महामीडिया] हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात 4 जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक एक व्यक्ति की मौत और 13 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की सूचना है। साथ ही कई लोग लापता हैं। कुट्टी बाइपास, पुराना बस अड्डा, थुनाग और गोहार में तेज बारिश हो रही है। गोहर में 2 घरों के साथ 9 लोग पानी में बह गए हैं। धर्मपुर के स्याठी गांव सहित अलग-अलग जगह हुए लैंडस्लाइड की वजह से 20 से ज्यादा घर मलबे में दब गए हैं जबकि कुछ फ्लैश फ्लड में बह गए हैं।