कटनी में खनिज माफिया के विरुद्ध लगातार दबिश
भोपाल [ महामीडिया] कटनी में जिले का प्रशासन खनिज माफिया के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी है। अवैध खनिज के परिवहन एवं उत्खनन के प्रकरणों में कलेक्टर अवि प्रसाद की सख्ती निरंतर जारी है । इसमें जुर्माना वसूलने सहित वाहनों के खनिज पंजीयन को निरस्त करने और वाहनों को राजसात करने जैसी कई कार्यवाहियां अब तक की भी जा चुकी हैं। देर शाम बड़वारा अंतर्गत ग्राम झरेला स्थित खसरा नंबर 78 एवं 79 रकवा क्रमशः 0.53 हेक्टेयर एवं 0.34 हेक्टेयर शासकीय चरनोई मद में दर्ज भूमि के अंश भाग से 18 से 20 फीट गहराई में मुरूम उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पाया गया। अवैध उत्खनित मुरूम को ग्राम पथवारी में रेलवे पुलिया निर्माण हेतु झाझरिया कंपनी को दिया जा रहा था। अवैध मुरुम खनन और परिवहन कार्य में लिप्त एक पोकलेन मशीन हिताची सुपर इंजी पावर -131 को जब्त किया गया । जब्त किए गए हाईवा वाहनों का नंबर सीजी 10 बीएम- 64 99 और एमपी 05 जी -7822 है। जिन्हें बड़वारा पुलिस थाना की सुपुर्दगी में सौंपा गया है।