कोरोना अब वैश्विक महामारी नहीं रही
बेंगलुरु [ महामीडिया ] कोरोना अब विश्व स्वास्थ्य आपातकाल नहीं रहा। इसकी वजह यह है कि एक साल में इसके मामले बहुत तेजी से कम हुए और मरने वालों का आंकड़ा भी बेहद कम हो गया है । टेड्रोस एडेहोनम ने जेनेवा में कहा- वैक्सीनेशन की वजह से काफी कामयाबी मिली। हेल्थ सिस्टम पर अब प्रेशर भी बहुत कम हो गया है। ज्यादातर देश नॉर्मल लाइफ पर लौट चुके हैं। कोविड से दुनिया में करीब 70 लाख लोग मारे गए। 30 जनवरी 2020 को इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकालडिक्लेयर किया गया था। अमेरिका में 11 मई को आपातकाल खत्म हो जाएगी। कोरोना से सबसे ज्यादा लोग अमेरिका में मारे गए हैं ।