चार जीवन बीमा कंपनियों के लाभांश में गिरावट

चार जीवन बीमा कंपनियों के लाभांश में गिरावट

 नई दिल्ली  [ महामीडिया]  निजी क्षेत्र की सभी 4 सूचीबद्ध जीवन बीमा कंपनियों के वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मुनाफे में इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। बीमा उत्पादों में यूनिट लिंक्ड इन्वेस्टमेंट प्लान की हिस्सेदारी बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस नए बिजनेस से होने वाले अपेक्षित लाभ के आर्थिक मूल्य का एक मापक है। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन है। शेयर बाजार का प्रदर्शन शानदार रहने के कारण ग्राहकों के बीच यूलिप उत्पादों की मांग बढ़ी है। माना जाता है कि इस उत्पाद से प्रॉफिट मार्जिन कम होता है।वित्त वर्ष 2024 में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन घटकर 28.10 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 30.10 फीसदी था।

सम्बंधित ख़बरें