
पैनकार्ड क्लब पर ED का शिकंजा
भोपाल [महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत मुंबई और दिल्ली में चार स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। यह जांच पैनकार्ड क्लब लिमिटेड और अन्य के खिलाफ कथित ₹4,500 करोड़ के घोटाले से जुड़ी है जिसमें 50 लाख से अधिक निवेशकों को ठगा गया है। तलाशी के दौरान कई “आपत्तिजनक” दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनमें मुख्य आरोपी, दिवंगत सुधीर मोरवेकर के परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित विदेशी संपत्तियों का विवरण शामिल है। दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा, यह भी पाया गया है कि इन संपत्तियों से लीज रेंटल आय हो रही है।