एचडीएफसी एवं कोटक महिंद्रा में करोड़ों का गबन उजागर
भोपाल [ महामीडिया] नाक, कान और गला विशेषज्ञों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में करोड़ों रुपयों का गबन करने के मामले में तिलकनगर पुलिस ने तीन डाॅक्टरों पर धोखाधड़ी, हेराफेरी की एफआईआर दर्ज की है। वर्ष 2017-18 में हुए इस गबन को लेकर परिवाद दायर किया था। ईएनटी विशेषज्ञों के एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2018 में राष्ट्रीय कांफ्रेंस एओआइकान-2018 का आयोजन ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में किया था। इसमें भाग लेने वाले सभी डाॅक्टरों ने रजिस्ट्रेशन फीस दी थी और मेडिकल कंपनियों द्वारा बड़ी मात्रा में विज्ञापन दिए गए थे। संस्था द्वारा एसबीआई में अधिकृत खाता खुलवाया और उसमें ही राशि जमा करवाई गई। आरोपित ने वित्तीय अनियमितता के उद्देश्य से कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में समानांतर बैंक खाता खुलवाया और उसमें बड़ी मात्रा में राशि जमा करवाई। निजी कंपनी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोटक महिंद्रा से 1 करोड़ 60 लाख 30 हजार और एचडीएफसी बैंक से 4 करोड़ 57 लाख रुपये निकाले गए हैं। एक अन्य एचडीएफसी के खाते से भी 1 करोड़ 54 लाख रुपये निकाले हैं। करीब 2 करोड़ रुपये अन्य खातों से चेक द्वारा निकाले गए हैं।