अमेरिकी अरबपति सिंघम को समन जारी 

अमेरिकी अरबपति सिंघम को समन जारी 

भोपाल [ महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम को ताजा समन जारी किए हैं। अमेरिकी कारोबारी सिंघम पर भारत में चीनी ‘दुष्प्रचार’ फैलाने का आरोप है । वह फिलहाल शंघाई में है। सिंघम को धन शोधन निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत नए समन जारी किया गया है । एक स्थानीय अदालत से ‘लेटर्स रोगेटरी’ प्राप्त करने के बाद उन्हें यह नया नोटिस जारी किया गया है। सिंघम को ये समन उनके ईमेल आईडी पर और चीनी सरकारी चैनलों के माध्यम से भेजे गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें दूसरी बार समन जारी किया है। पिछले वर्ष उन्हें पहला समन जारी किया गया था। सिंघम का नाम कुछ माह पूर्व  एक लेख से सुर्खियों में आया था। 
 

सम्बंधित ख़बरें