प्रवर्तन निदेशालय की बिहार में छापामारी 

प्रवर्तन निदेशालय की बिहार में छापामारी 

भोपाल [ महामीडिया ] ईडी ने अमित कत्याल के ठिकानों पर छापा मारा, जाहरी गांव स्थित शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। 15 सदस्यीय टीम फैक्ट्री में रिकार्ड की जांच में जुटी है। ईडी के छापे के बाद फैक्ट्री के दरवाजे भी बंद कर दिए गए। फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तीन गाड़ियों से चंडीगढ़ से ईडी की टीम पहुंची थी।मनी लाड्रिंग मामले में ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रविधानों के तहत हरियाणा स्थित कृष्ण बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत स्थित कुल 27 परिसरों की तलाशी ली। अमित और राजेश कात्याल कंपनी के प्रमोटर रहे हैं। जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी अमित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।  इन्होंने होम बायर्स के पैसों को दूसरे कारोबार में लगा दिया। जिसमें से 200 करोड़ रुपये श्रीलंका भेजा। केंद्रीय एजेंसी ने अमित को पिछले साल लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद बेटी मीसा भारती और कुछ अन्य बच्चों की संलिप्तता वाले कथित भूमि के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले में गिरफ्तार किया था।

सम्बंधित ख़बरें