उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के 12 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे
भोपाल [ महामीडिया] उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने आज बुधवार सुबह एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के कुल 12 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। दरअसल, 2019-20 में वह भाजपा की सरकार वन मंत्री थे। इस दौरान उत्तराखंड के पाखरो रेंज में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और कालागढ़ वन विभाग में हजारों पेड़ों को काटा गया था। इसके अलावा यहां अवैध निर्माण भी हुआ। इसे लेकर रावत पर अवैध निर्माण और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे। प्रवर्तन निदेशालय ने आज इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ एक्शन लिया है। रावत 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।