जबलपुर में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला उजागर
भोपाल [ महामीडिया] जबलपुर में `स्पेशल 9` गैंग बनाकर फर्जी रजिस्ट्री घोटाला करने वाला बैंक मैनेजर करोड़पति निकला है। 35 हजार रुपए महीने की सैलरी पाने वाले अनुभव दुबे ने दो साल में एक-एक करोड़ के दो फ्लैट और 4 लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं। जिस तरह फिल्म 'स्पेशल-26' के किरदार सिर्फ वारदात के वक्त ही इकट्ठा होते थे, बाकी समय अपनी नौकरी-बिजनेस में बिजी रहते थे, उसी तरह जबलपुर में पकड़े गए जालसाजों में से कोई बैंक में काम करता है, तो कोई प्राइवेट नौकरी। गिरोह का एक सदस्य प्रवीण पांडे अकाउंट होल्डर बनता था। 35 हजार रुपए महीने वेतन के बावजूद अनुभव दुबे के पास एक-एक करोड़ के दो फ्लैट और 4 लग्जरी गाड़ियां हैं। इस गैंग को 9 लोग मिलकर ऑपरेट कर रहे थे इसलिए इसे 'स्पेशल-9' नाम दिया गया है। सभी आरोपी गिरफ्तार हैं। उनके कब्जे से फर्जी रजिस्ट्री सहित आधार कार्ड, पैन कार्ड और सीलें भी बरामद की गई हैं।