राज्यसभा के 56 सदस्यों की विदाई
भोपाल [ महामीडिया] राज्यसभा के 56 सदस्यों के लिए सदन में आज आखिरी दिन है। इन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी राज्यसभा पहुंचे और विदाई भाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने लोकतंत्र को मजबूती दी। वे अपने दायित्व को लेकर सजग रहे। उन्होंने आगे कहा, सांसद भी रिटायर नहीं होता। ये अनमोल विरासत छोड़कर जाते हैं। कुछ साथी कोरोना काल में हमें छोड़कर चले गए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस दौरान कुछ साथी कभी काले कपड़े पहनकर भी आए। कांग्रेस द्वारा आज ही लाए गए ब्लैक पेपर पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बच्चा जब नए कपड़े पहनकर, अच्छी तरह तैयार होकर घर से जाता है तो परिवार का कोई बड़ा सदस्य उसे काला टीका लगा देते हैं। इसी तरह कांग्रेस काले कपड़े पहनकर आई है और ब्लैक पेपर भी लाई है।