एमपी ऑनलाइन को साढ़े पंद्रह करोड़ रिकवरी का नोटिस
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र.के उच्च शिक्षा विभाग ने एमपी ऑनलाइन को नोटिस थमाया है। इसमें 15 करोड़ रुपए जमा कराने के निर्देश हैं, 31 दिसंबर तक की डेडलाइन है। अगर 15 करोड़ रुपए जमा नहीं कराए गए तो कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक की पोर्टल शुल्क से संबंधित 15.67 करोड़ रुपए की राशि 31 दिसंबर तक जमा कराने के निर्देश दिए हैं। इस राशि पर 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी लगाया गया है।